ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने चैत्र नवरात्र चतुर्थी पर प्रशासन को समन्वय के लिए ज्ञापन दिया

 

ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद 1986 से ज्ञानवापी परिसर की मुक्ति के लिए कटिबद्ध है। प्रतिवर्ष श्रद्धालु पंडित शिव कुमार शुक्ल जी के नेतृत्व में प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र चतुर्थी पर माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन कर विश्वनाथ महाराज, माता अन्नापूर्णा, डूंडी गणेश जी एवं हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन संपन्न करते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष सभी कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओ एवं प्रशासन के मध्य समन्वय रहे, इसके लिए महापरिषद ने स्वामी वागीश जी महाराज के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के मुख्य बिंदु रहे,
1 – माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के समय प्रशासन ध्वनि विस्तारक यंत्र अर्थात माइक उपलब्ध कराए जिससे सभी पूजन का वचन श्रवण कर सकें।

2- दर्शन पूजन के समय प्रशासन की ओर से कोई बाधा न आए।

3- पूजन सामग्री, घंटा घड़ियाल, चुनरी नारियल, शंख, माला, फूल, गंगाजल, प्रसाद आदि को सुरक्षा के नाम पर रोका न जाए।

Leave a Reply

Share

Compare