शंकराचार्य जी का होगा काशी नगर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत

 

प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

वाराणसी,10 मार्च, कल शनिवार को काशी में पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का हो रहा है शुभागमन।नगर में विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत होगा।
उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि कल पुज्य शंकराचार्य जी महाराज प्रातः कटनी से सड़क मार्ग से चलकर करीब दोपहर 1 बजे अखरी बाईपास से काशी नगर में प्रवेश करेंगे।महाराजश्री अखरी चौराहा,चितईपुर,ककरमत्ता,नेवादा, सुंदरपुर,नरिया,लंका,रविदास चौराहा,दुर्गाकुण्ड,गुरुधाम,चेतमणि चौराहा,रविन्द्रपुरी,शिवाला होते हुए करीब 2 बजे सोनारपुरा चौराहे पर पहुचेंगे।इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूज्य महाराज जी का जोरदार स्वागत भक्तों व काशीवासियों द्वारा किया जायेगा।सोनारपुरा पर भी भक्तों द्वारा महाराज जी का भव्य स्वागत किया जायेगा।सोनारपुरा से पदयात्रा करते हुए महाराजश्री चिंतामणि गणेश मंदिर पहुचकर दर्शन पूजन करेंगे।और वहां से श्रीविद्यामठ पहुच कर भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

प्रेषक
प्रेस प्रभारी-सजंय पाण्डेय।

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Leave a Reply

Share

Compare