हिंदुओं को दबाया तो होगी क्रांति – शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी, गोवधर्नपीठ पुरी

विज्ञापन
 Visit India’s most ethical Real Estate Portal www.Swarnbhoomi.com

अजमेर : गोवधर्नपीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के चुनाव एेतिहासिक धरातल पर महत्वपूर्ण रहे। राम के नाम पर जातिगत उन्माद को स्थान नहीं मिला। राजनेताओं के संदर्भ में कहा कि, वह किसी पार्टी विशेष की नुमाइंदगी नहीं करते परंतु सत्ता लोलुप नेताओं ने वोट बैंक के लिए हिन्दुओं का मनोबल गिराया।

उन्होंने मुसलमानों से स्नेह सम्मान दूरदर्शिता पूर्वक आग्रह किया कि, वह हिंदुओं की उदारता पर ध्यान दें। उदारता को दुर्बलता न समझा जाए। इसी प्रकार सवर्ण व असवर्ण के भी खाई नहीं खोदी जा सकी। निश्चलानंदजी अपने दो दिवसीय यात्रा पर पुष्कर से अजमेर पहुंचे। यहां सागर विहार कॉलोनी स्थित व्यवसायी कालीचरण खंडेलवाल के निवास पर वह पत्रकारों से बातचीत कि।

उन्होंने कहा कि, सोमनाथ मंदिर निर्माण भी नेहरू नहीं चाहते थे परंतु सरदार वल्लभ भाई पटेल ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को आगे बढ़ाकर मंदिर निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि, अंग्रेजो ने १८४० से ही भारत से कांधार, गांधार, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वर्मा व पाकिस्तान जैसे देश विभाजन कर बनाए।

Share

Compare