नौ लाख अल्पसंख्यकों को नौकरियां

हमारा समाज (25 नवम्बर) के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में बताया कि 9,20,000 अल्पसंख्यकों को केन्द्र सरकार ने नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के 16 विभागों में 31 मार्च, 2016 तक 9,20,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी। इनमें से पौने 15 हजार को 2015-16 में नियुक्त किया गया। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों में अल्पसंख्यकों का अनुपात तेजी से बढ़ा है। 2011-12 में केन्द्र सरकार की नौकरियों में अल्पसंख्यकों का अनुपात 6.24 था जोकि 2014-15 में बढ़कर साढ़े आठ प्रतिशत तक पहुंच गया। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरात के अध्यक्ष नावेद हामिद ने पूछा है कि जिन अल्पसंख्यकों को सरकार ने नौकरियां दी हैं उनमें मुसलमानों का कितना अनुपात है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी आंकड़े विश्वसनीय नहीं हैं।

Comments from Jitender khurana, founder of HinduAbhiyan.com-अतिवादी मुसलमान सिर्फ मुसलमानों की ही सोचते हैं जबकि देश में अन्य अल्पसंखयक भी हैं। मुसलमानों को अन्य अल्पसंख्यकों के बारे में भी सोचना चाहिए। ये शर्म की बात है कि एक मुस्लिम सामाजिक संस्था देश की सरकार के आंकड़ों को ही गलत बताती है जबकि वो संस्था स्वयं कितनी विश्वसनीय है ये सब लोग नहीं जानते हैं और न ही उस छोटी सी संस्था के पास सही आंकड़े की कोई जानकारी है। ऐसी संस्थाओं के नेता केवल अपना नाम चमकाने के लिए ऐसे वक्तव्य देते हैं।

(स्त्रोत-उर्दू प्रेस की समीक्षा और विश्लेषण, दिसंबर1-15 2016 अंक, प्रकाशक-भारत नीति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली)


Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.
Like our Facebook Page- https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/

Follow on Twitter-@HinduAbhiyanCom

Share

Compare