भारत महापरिवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने सात उम्मीदवार घोषित किये

आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को, भारत महापरिवार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत उम्मीदवारों की प्रथम सूची की घोषणा और चुनावी मुद्दों को तय किया गया। कार्यकारणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंबरीश देव गुप्ता ने किया। अंबरीश देव गुप्ता जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुत सारे उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और निरंतर नए आवेदन प्राप्त हो रहे है। 

पार्टी कार्यकारणी की बैठक में, सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर, आम सहमति से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के समर्पित और संघर्षशील कुछ उम्मीदवारों के नाम पर निर्णय लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंबरीश देव गुप्ता जी को

अयोध्या-54 लोक सभा सीट पर,

बस्ती -61 लोकसभा सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री शैलेन्द्र पाठक जी को,

डुमरियागंज – 60 लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री कृष्णपाल सिंह जी को ,

महराजगंज – 63 लोक सभा सीट पर विवेक कुमार सिंह,

आजमगढ़ – 69 लोकसभा सीट पर अमित सिंह, 

फ़िरोज़ाबाद -20 लोकसभा सीट पर हिन्दू विराट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित शुक्ला जी को  तथा

गौतमबुद्धनगर-13 लोकसभा सीट पर कार्यसमिति सदस्य श्री निशांत सिंह जी को उम्मीदवार घोषित करने पर सहमति दी गई है।

लोक सभा 2024 के चुनाव में पार्टी अपने उद्गम उद्देश्य-

नो पोलिटिकल पोल्युशन, ओनली सोल्युशन के आधार पर  देश और जनता से जुड़ीं सभी समस्याओं के समाधानों के साथ चुनावी मैदान में आएगी। जैसा कि वर्तमान में बड़े-बड़े मुद्दे जैसे- भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मॅहगाई, कुशासन आदि में देश में व्याप्त है, जिसका कोई ठोस समाधान आज तक किसी सरकार या किसी पार्टी के पास नहीं रहा, जबकि भारत महापरिवार पार्टी इन सभी समस्याओं का वर्षों के अथक प्रयास के बाद प्रामणिक समाधान बना चुकी है और जनता के समक्ष वेबसाइट के माध्यम से जारी भी कर रखा है। पार्टी विशुद्ध राम राज्य की स्थापना हेतु, अयोध्या धाम को पूर्व की भांति, भारतवर्ष की राजधानी बनाने का संकल्प ले चुकी है, जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु, पार्टी संकल्प मित्र अभियान के तहत, जन समर्थन प्राप्त करने का निरंतर प्रयास कर रही है, इस अभियान के तहत पार्टी श्रीराम जन्म भूमि की पावन मिट्टी एवं नदी सरयू माता का पवित्र जल घर-घर पहुँचने का लक्ष्य बनाकर काम कर रही है।

अध्यक्ष जी ने कहा कि आज रामराज को लेकर राजनीती की जा रही है, लेकिन क्या यह वास्तविक रामराज है? आज जहाँ रामराज का दम्भ भरने वाली वर्तमान सरकार देश को भ्र्स्टाचार, बेरोजगारी, महँगाई की आग में झोंक चुकी है, वहीँ अन्नदाता कहा जाने वाला किसान आज सड़कों पर अपने फसल और नस्ल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। क्या यह रामराज है? उन्होंने कहा कि प्रभु राम के राज में प्रजा की हर इच्छा राजा की इच्छा हुआ करती थी, क्या ऐसा आज कही दिखाई दे रहा है, बेरोजगारी की महामारी आ चुकी है, मॅहगाई चरम पर है, भ्रष्टाचार हजारों गुना बढ़ चुका है, वर्तमान सरकार प्रतिव्यक्ति आय को अपने पूरे कार्यकाल में नहीं बढ़ा पाई और जनता से भारी टैक्स और जुर्माना वसूला जा रहा है। देश में 70 सालों में खड़ी की गई संपत्ति को किराये पर देकर और बेचकर कर देश की जीडीपी को बढ़ाने की जुगत लगाई जा रही है और जिसे बड़े गर्व से रामराज का नाम दिया जा रहा है।

अध्यक्ष जी ने कहा कि भारत महापरिवार पार्टी अपने वर्षों के रिसर्च के आधार पर एक सशक्त भारतीय पहचान की आधुनिक  प्रणाली को विकसित किया है, जिसके आने पर जनता को सरकारी तंत्र के चक्कर लगाने से पूर्णतः मुक्ति मिलेगी और जनसँख्या आकड़ें आर्थिक डेटा के अनुसार प्रतिपल स्पष्ट होंगे, जहाँ पार्टी ने प्रति व्यक्ति विकास को लक्षित करके एक-एक समाधान बनाया है, जिसके लागू होने से देश के तमाम क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता को पूर्णतः मुक्ति मिलेगी। आज अन्य पार्टियों के लिए ईवीएम एक मुद्दा है, वहीँ हमने इसका सम्पूर्ण समाधान बना रखा है, जहाँ हमने मतदाता, मतदान और मतगणना के समाधान के तहत लाइव ईवीएम प्रणाली में वोटिंग एप के माध्यम से मतदाता और मतदान का पूर्णतः समाधान प्रस्तुत किया है, जहाँ मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर रहकर भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को मतदान कर सकेगा, जिससे 99 प्रतिशत मतदान की संभावना बढ़ेगी और लोकतंत्र की नीव में अच्छे और सच्चे लोग आ सकेंगे। इस प्रणाली से सरकार और जनता के समय और धन को बचाया जा सकेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, युवा कल्याण, महिला कल्याण, वाहन लाइसेंस प्रणाली इत्यादि से सम्बंधित तमाम समाधान बनाकर पार्टी का गठन किया है। जिन समाधानों को हमने वेबसाइट www.bharatmahaparivar.org  के माध्यम से जारी भी कर रखा है, हम इन्ही समाधनो को जनता तक पहुंचाने और जन समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे, क्योकि भारत में अभी तक सत्ताधारी पार्टी से लेकर तमाम पार्टियों के पास देश की इन तमाम समस्याओं का कोई समाधान नहीं है, यह केवल भारत महापरिवार पार्टी के पास है, जिसे जनता जरूर समझेगी और पिछले 2022 विधानसभा चुनाव की भाँति ही इस बार भी अपने अमूल्य वोट के रूप में अपना प्यार, समर्थन और आशीर्वाद देगी, जिससे पार्टी अपना सम्मान हासिल करेगी। 

बैठक की कार्यकारणी में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह, संगठन प्रभारी शैलेन्द्र पाठक, महासचिव कंचन शर्मा, सचिव दिलीप मौर्या, कार्यसमिति के विकास वर्मा, आशुतोष गुप्ता, रवि शुक्ल, प्रदीप कुमार अलोक श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।

Disclaimer – उपरोक्त विचार लेखक और लेख में बताए व्यक्तियों के व्यक्तिगत विचार हैं और hinduManifesto.com इनसे सत्यता के आधार और भारतीय संविधान के अंतर्गत सहमत एवं असहमत है। सभी विवाद मात्र दिल्ली न्यायालय के अंतर्गत।

Leave a Reply

Share

Compare