महाराणा प्रताप बटालियन मनाएगी गांधी जन्मदिवस पर काला दिन। गांधी जी को कहा देशद्रोही और गोडसे की मूर्ति संसद भवन में लगाने की अपील की।

फेस्बूक पर हमारे अभियान से जुड़ें- https://www.facebook.com/HinduJagranAbhiyan/

30 सितंबर 2016

प्रेस विज्ञप्ति

screenshot_2015-10-02-20-49-21

screenshot_2016-09-30-18-27-18

पिछले वर्ष के चित्र

मुम्बई -आज महाराणा प्रताप बटालियन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुम्बई के मुम्बई पत्रकार संघ में  किया गया।  उसमे 2 अक्तूबर को हिंदुओं को गांधी जयंती न मनाने की अपील की है क्योंकि गांधी(जी) देशद्रोही था (HinduAbhiyan.com इससे सहमत नहीं है) , देश का  बटवारा गांधी(जी) ने किया जिस से 27 लाख हिन्दू का कत्ल पाकिस्तान में किया गया। इस कत्ल के जिम्मेदार गांधी (जी) है। गांधी(जी) को राष्ट्रपिता की उपाधि किसी ने भी नही दी है। देश को आज़ादी क्रांतिकारियों द्वारा मिली है गांधी(जी) ने हिन्दू को अहिंसा की सीख देकर  कमजोर बनाया और मुस्लिमों को सर पर बिठाया।
महाराणा प्रताप बटालियन 2008 से काला दिन मनाती आ रही है । गोडसे जी के बलिदान दिन पर शासकीय छुटी देना चाहिए और गांधी (जी) की मूर्तिया देश से निकालकर उसके जगह गोडसे जी जेसे महान देश भक्तो की मूर्ति ससंद भवन में होने को मांग की।
2 अक्तूबर को सुबह 8 बजे पृथ्वी हॉल न्यू पनवेल, नवी मुम्बई में “काला दिन” महाराणा प्रताप बटालियन मनाने वाली है । इस काला दिन के कार्यक्रम में महाराणा प्रताप बटालियन सहित हिन्दू राष्ट्र सेना, आज़ाद हिन्द सेना, लश्कर ऐ हिन्द शामिल होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री अजयसिंह सेंगर, लश्कर ऐ हिन्द के खंडेलवाल, आज़ाद हिन्द सेना के संभाजी जाविर थे
(प्रेस विज्ञप्ति अजय सिंह सेंगर, अध्यक्ष महाराणा प्रताप बटालियन से प्राप्त हुई।)

Disclaimer: The facts and opinions expressed within this information article are the sent by respective persons and  organizations talked about in this article. www.HinduAbhiyan.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this information article and agrees or disagrees with it in national interest only.

https://twitter.com/HinduAbhiyanCom

Share

Compare