स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी के अवतरण दिवस पर दो दिवसीय जन्महोत्सव – भव्य पूजन,संगीतमय सुंदरकांड, यज्ञ भंडारा-आचार्य प्रणव जी

*पुज्य स्वामी श्री: का जन्मोत्सव*

*#स्वामिश्री_अविमुक्तेश्वरानंद_सरस्वती_जी_के_50*
*#जन्मोत्सव_स्वर्ण_जयंती_की_हार्दिक_बधाई_एवं #शुभकामनाएं*

पुज्य श्री के अवतरण दिवश पर आयोजित दो दिवशीय जन्महोत्सव – भव्य पूजन व संगीतमय सुंदरकांड , यज्ञ एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा है आप सभी सपरिवार आमंत्रित है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचकर प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ कमाए ।

सभी गुरु भाई बहनों से निवेदन है की पुज्य श्री के अवतरण दिवश पर ज्यादा से ज्यादा यज्ञ अनुष्ठान सुंदरकांड पाठ आदि का आयोजन करें और प्राथना करे कि महादेव पुज्य श्री को सदैव स्वस्थ रखे , अमिट यश प्रदान करे ,अतुलनीय शक्ति प्रदान करे ताकि सनातन धर्म की ध्वजा सदैव फहराते रहे। पुज्य श्री चरणों का सानिध्य सदैव हम सबको मिलता रहे । क्योंकि वर्तमान में सनातनी हिन्दुओ के एक मात्र शुभचिंतक स्वामी जी ही है। स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद निरंतर हम पर बना रहे ।स्वामी जी महाराज के श्री चरणों में हम दंडवत प्रणाम करते हैं। उनके सानिध्य को पाकर हम धन्य हैं।

स्थान – श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बहरोड़ अलवर राजस्थान
दिनांक – २ अगस्त 2019 समय साय 6 बजे से

स्थान – श्री शिव मन्दिर भौंडसी गुरुग्राम हरियाणा
दिनांक – 3 अगस्त 2019 समय प्रातः 9 बजे से

निवेदक – आचार्य प्रणव महाराज धर्मांसद
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बहरोड़ अलवर राज.

Jitender Khurana

जितेंद्र खुराना HinduManifesto.com के संस्थापक हैं। Disclaimer: The facts and opinions expressed within this article are the personal opinions of the author. www.HinduManifesto.com does not assume any responsibility or liability for the accuracy, completeness, suitability, or validity of any information in this article.

Leave a Reply

Share

Compare